कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कमानिया गेट रोड स्थित गीता एजेन्सीज मे उस वक़्त ह्ड़कंप मच गया।ज़ब दुकान मे रखी अगरबत्ती और सामान धू -धू करने जलने लगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार कि शाम करीब साढ़े 6 बजे मेन रोड स्तिथ गीता एजेंसी जहाँ अगरबत्ती का विक्रय होता था। वहा अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है । आग लगने से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। आग लगने से दुकान मे रखा लाखों का माल आग में जलकर खाक हो गया है।। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default