प्रौढ़ कि हत्या कर गांव के किनारे फ़ेंकी लाश, जांच मे जुटी पुलिस

Editor National news tv
0

  






कटनी।बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम ननवारा खुर्द मे सोमवार कि सुबह उस व्यक्त ह्ड़कंप मच गया।ज़ब गांव के किनारे एक व्यक्ति कि रक्तरंजित शव मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम ननवारा खुर्द मे रहवासी बस्ती से कुछ दूरी पर एक रक्तरंजित शव मिला है।ज़ब ग्रामीणो ने शव को देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि शव उसी गांव के एक व्यक्ति का है। जो पिकउप वाहन चालक है। पुलिस के मुताबिक शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक कि हत्या कर शव को गांव के किनारे फैक दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)