कटनी। स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत आने वाले संसारपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक महिला जिसका नाम मुन्नी बाई भूमिया पति दसई भूमिया उर्म 35 उर्म की करेंट लगने से मौत हो गई है। मृतक के पति दसई आदिवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी महिला खेत से रोपा लगाकर आपने घर आ रही थी। तभी खेत के बाहर ठेकेदार के दौरा 33 केवी लाईन का काम करवाया जा रहा था।और तार जमीन पर चालू कर उसे छोड़ दिया गया था जिससे महिलाओं को करेंट लगा और एक महिला की मौत हो गई और तीन अन्य महिलाओं का स्लीमनाबाद अस्पताल पर इलाज चल रहा है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default