कटनी। नगर निगम व राजस्व विभाग कि उदासीनता के कारण जिला मुख्यालय मे अवैध प्लाटिंग बेलगाम हो गई है।एक के बाद एक अवैध प्लाटिंग हो रही है। और कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है। जिससे भूमाफिओ का मनोबल बढ़ रहा है। भूमाफिया बिना भू रूपान्तरण के कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर लाखो कि कमाई कर शासन को राजस्व कि हानि पहुंचा रहे है। जमीन बिचौलिया अस्थाई सड़क बनाकर आम लोगो को कम कीमत मे प्लाट दिलाने का लालच देतें है। और नियम कायदो कि जानकारी के आभाव मे ग्राहक बिचौलिओ के चंगुल मे फ़स जाते है। और बाद मे उन्हें परेशानिओ का सामना करना पड़ता है।
इन अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही कि हिम्मत नहीं जुटा पा रहे जिम्मेदार
इन दिनों नई बस्ती क्षेत्र भूमाफिओ बेखौफ अवैध प्लाटिंग का खेल बेखौफ संचालित कर रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नई *बस्ती के सरस्वती स्कूल के समीप राजस्व निरीक्षक मंडल-01 के पटवारी हल्का नम्बर 42 मे मौजूदा खसरा नम्बर 460 व नई बस्ती शम्बू टाकीज रोड सिद्ध बाबा के समीप हल्का नम्बर-43 मे मौजूदा खसरा नम्बर 604 मे अवैध प्लाटिंग का कारोबार बैखौफ संचालित हो रहा है।
अवैध प्लाटिंग मे कार्रवाई के नाम मे औपचारिकता निभा रही नगर निगम
नगर पालिका निगम के अधिकारिओ और भूमाफिओ के बिच पता नहीं कौन सि अंडरस्टैंडिंग है। कि जिम्मेदार अधिकारिओ को नगर निगम क्षेत्र मे चल रही अवैध प्लाटिंग उन्हें नजर नहीं आती है। और अगर कोई शिकवा शिकायत करे तो अधिकारी भूमाफिओ मे बचाने का प्रयास मे जुट जाते है। एक यही मुख्य वजह है जिससे नगर निगम क्षेत्र मे अवैध प्लाटिंग कि बाढ़ आ गई है।
