कटनी। बुधवार शाम पीरबाबा के समीप एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक की तेज रफ्तार टक्कर से दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए। दोनों युवक एक्टिवा पर सवार थे और दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उबरा निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभांग मिश्रा के रूप में हुई है। ये दोनों युवक अपनी एक्टिवा गाड़ी से पीरबाबा की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।घटना को नजदीक से देखने वालों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए। माधवनगर पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, टीआई अभिषेक चौबे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default