कटनी के बार्सले स्कूल के खिलाड़ियों ने सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स में लहराया परचम, नेशनल के लिए चयनित

Editor National news tv
0

 



कटनी।भोपाल मे 7 अगस्त 2025 तात्या टोपे स्टेडियम में 4 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का जोश और जज़्बा देखने लायक था। इस प्रतिष्ठित आयोजन में 120 स्कूलों के लगभग 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और एथलेटिक्स की विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में कटनी शहर के बार्सले इंग्लिश मीडियम स्कूल के 10 विद्यार्थियों ने भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया। विशेष रूप से आयुष कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर दौड़ में द्वितीय और 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की 4x400 मीटर रिले रेस में आयुष कुमार यादव, ईशान सिंह, अनुज यादव, माधुर सिंह और अभिनव मौर्य की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में धूम मचा दी। इन सभी खिलाड़ियों का चयन अब नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो कि 9 से 13 सितंबर 2025 तक वाराणसी (बनारस) में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर,1500 मीटर, 3000 मीटर जैसी दौड़ स्पर्धाओं के साथ-साथ गोला फेंक, तवा फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद और रिले रेस जैसे इवेंट्स आयोजित किए गए थे।बार्सले स्कूल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों और समस्त कटनीवासियों ने प्रसन्नता जाहिर की है। सभी विजेता अब नेशनल लेवल पर जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।


 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)