अनूपपुर( रिपोर्टर- दिगम्बर शर्मा)। पसान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार देर शाम चार युवकों ने आतंक मचाते हुए डॉक्टर से गाली-गलौज की। सफेद रंग की बुलेट पर सवार होकर पहुंचे युवक अस्पताल परिसर में ही बुलेट स्टंट करने लगे। यही नहीं, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर विपिन कुमार के केबिन में घुसकर उनके साथ बदसलूकी की, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।आरोपियों ने डॉक्टर के गले से लटक रहा आला खींचकर फेंक दिया और अस्पताल के ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा तोड़ते हुए वहां से भाग निकले। घटना के समय इलाज कराने आए मरीज और स्टाफ दहशत में आ गए।
शिकायत पर हुई सख़्त कार्रवाई
डॉ. विपिन कुमार ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और भालूमाडा थाने को दी। इसके बाद डॉक्टर अनुराग सिंह, डॉ. मुकेश रवि समेत आसपास के स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक रूप से थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए तीन आरोपिओ को गिरफ्तार किया है।
डॉक्टर और स्टाफ असुरक्षित
घटना के बाद से स्वास्थ्य केंद्र में भय का माहौल है। डॉक्टर व स्टाफ का कहना है कि अस्पताल परिसर में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा। डॉक्टर विपिन कुमार लगातार मरीजों की सेवा में जुटे रहते हैं, यहाँ तक कि रविवार को भी ओपीडी खुली रहती है। उनके प्रयासों से ही अस्पताल में अब नियमित डिलीवरी और गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो पाया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला कहीं न कहीं डॉक्टर को यहां से हटाने की साजिश हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो गरीब और ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए फिर से भटकना पड़ेगा।
समाज के लिए बड़ा सवाल
जनप्रतिनिधि इस घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है। सवाल यह उठता है कि आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है, जहाँ मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं।
