विद्यालय में शौचालय नहीं, मजबूरी में बाहर जाने को विवश नौनिहाल – शिक्षा विभाग से तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

Editor National news tv
0

 


अनूपपुर। विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत करीब 100 से अधिक छात्र-छात्राएँ आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। विद्यालय में उपयोगी शौचालय न होने के कारण बच्चों को मजबूरीवश विद्यालय से दूर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है।


विद्यालय परिसर में पूर्व में निर्मित शौचालय अब पूरी तरह जर्जर व खंडहरनुमा स्थिति में पहुँच चुका है, जो बच्चों के उपयोग लायक नहीं है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है और विशेषकर बालिकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 समाजसेवी डॉ. पंकज सिंह श्याम ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होना गंभीर विषय है। उन्होंने शिक्षा विभाग से तत्काल पहल करते हुए नए शौचालय भवन की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है, ताकि बच्चों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)