अनूपपुर। विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 में मुख्य मार्ग से बस्ती की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जर्जर हालत में पहुंच चुकी है। गड्ढों और टूटी सतह के कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को आए दिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क लंबे समय से खराब है, लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। विभागीय नियमों के अनुसार हर 5 वर्षों में सड़कों की मरम्मत होना चाहिए, मगर यहां नियमों की अनदेखी की जा रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।
रामप्यारे गौतम मंडल उपाध्यक्ष मंडल फुनगा ने बताया कि मार्ग की मरम्मत विगत कई वर्षों से नहीं हुई है अत्यंत जर्जर हो चुका है चलने में बहुत सुविधा होती है इसकी मरम्मत होना चाहिए।
