कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के झुरही टोला ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में मोबाइल की किस्त को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। यह वारदात 8 सितंबर की रात करीब 9 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक रमेश कोल (50 वर्ष) के बेटे अजय उर्फ अज्जू कोल ने मोबाइल की किस्त भरने के लिए छोटे भाई अनुराग को भेजे गए रुपये खर्च कर दिए थे। जब पिता ने इस बात पर गाली-गलौज कर डांटा तो आरोपी ने गुस्से में घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से), अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया को अवगत कराया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 786/25 धारा 296, 109(1) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर तंत्र और सघन खोजबीन के जरिए उसकी तलाश शुरू की। आखिरकार 9 सितंबर को आरोपी अजय उर्फ अज्जू कोल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी बस स्टैंड उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक मनु त्रिपाठी, थाना कैमोर से प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, आरक्षक लालू यादव एवं आरक्षक बिनोद का सराहनीय योगदान रहा।
