कटनी (अभिषेक तिवारी)। जिले में अवैध प्लॉटिंग का कारोबार धड़ल्ले से जारी है लेकिन जिम्मेदार विभाग कार्रवाई को लेकर टालमटोल कर रहे हैं। ग्राम कैलवारा खुर्द (खसरा नंबर 101 व 102) में हो रही अवैध प्लॉटिंग का मुद्दा मीडिया के द्वारा उठाने पर 28 अगस्त को एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी ने जांच कर कार्यवाही कराने की बात कही थी। लेकिन अभी तक तहसीलदार द्वारा एसडीएम को जांच रिपोर्ट ही नहीं सौंपी गई है।
राजस्व विभाग की लापरवाही उजागर
लोगों का कहना है कि शिकायतें होने के बावजूद राजस्व अमला सिर्फ खानापूर्ति करता है। कैलवारा खुर्द मामले में भी यही स्थिति बनी हुई है। समय पर जांच रिपोर्ट न देना राजस्व विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
खरीदारों के लिए बढ़ेगी मुश्किल
जमीन माफियाओं द्वारा बिना अनुमति और नियमों को ताक पर रखकर बेचे जा रहे प्लॉट भविष्य में खरीदारों के लिए कानूनी और सुविधाजनक दोनों स्तरों पर भारी परेशानी का कारण बन सकते हैं।
प्रशासन के लिए चुनौती
अवैध कॉलोनियों का बढ़ता जाल प्रशासन के लिए भी एक गंभीर चुनौती बन चुका है। अगर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है।
