कटनी। अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए थाना एनकेजे पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से लगभग 1200 कार्टून अंग्रेजी शराब (करीब 10,584 लीटर) बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एमपी-09 एचजी 1142 नंबर का खाकी रंग का ट्रक जुहला बायपास मार्ग से बड़वारा की ओर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल टीम को रवाना किया।
मुखबिर के बताए हुलिये के आधार पर ट्रक को घेराबंदी कर रोका गया। पूछताछ में चालक ने ट्रक में सात विभिन्न ब्रांड की शराब लोड होना बताया, लेकिन परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
जिस पर पुलिस ने मौके पर ही ट्रक और शराब को जब्त करते हुए चालक शैलेन्द्र कुशवाहा पिता अजय राम कुशवाहा, निवासी बरहा नगौद, जिला सतना (म.प्र.) को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जप्त सामग्री:
1200 कार्टून अंग्रेजी शराब (करीब 10,584 लीटर) — कीमत लगभग ₹15 लाख
ट्रक (एमपी-09 एचजी 1142) — कीमत लगभग ₹20 लाख
कुल जप्ती मूल्य: ₹35 लाख
आरोपी को पुलिस ने आज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है और शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।