कटनी। राजधानी भोपाल में आयोजित “मीडिया संवाद एवं सम्मान समारोह” में कटनी के वरिष्ठ पत्रकार अमित तिवारी को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (CIPC) का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह महत्वपूर्ण नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दास एवं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद गुर्जर के निर्देशन में की गई।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वयं अमित तिवारी को नियुक्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया और नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही, जिनमें —
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी,
मानवाधिकार आयोग के सदस्य अवधेश प्रताप सिंह,
विधानसभा प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा,
पद्मश्री एवं वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर,
CIPC के संस्थापक न्यासी एन.के. सिंह,
तथा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष “उषा” अग्रवाल प्रमुख रहे।
इस अवसर पर प्रदेश के 55 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में पत्रकारों की एकता, सम्मान और अधिकारों की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
नियुक्ति प्राप्त करने के उपरांत अमित तिवारी ने कहा —
“राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास मुझ पर व्यक्त किया है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। मैं संगठन के सिद्धांतों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा से पत्रकारों के हितों की रक्षा और सम्मान के लिए कार्य करूंगा। हर पत्रकार साथी के सुख-दुःख में साथ रहना मेरा संकल्प है।”
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और अतिथियों ने अमित तिवारी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
