रात के अंधेरे में इमलिया में सेंधमारी, किराना दुकान से हजारों का सामान पार

Editor National news tv
0


कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इमलिया में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान की दीवार में सुराख कर भीतर प्रवेश किया और हजारों रुपए  का किराना सामान पार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना आकाश चौधरी पिता मोहन चौधरी की दुकान पर हुई है।जो पुराना गांव इमलिया में रोड किनारे सरकारी स्कूल के सामने स्थित है। सुबह जब दुकानदार दुकान पहुंचा तो दीवार टूटी हुई। और पूरा सामान गायब मिला। यह देखकर उसके होश उड़ गए।सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि इमलिया और आसपास के गांवों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन चोरी कि वारदात पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है । 
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की बढ़ती वारदातों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में व्याप्त भय और असुरक्षा का माहौल खत्म हो सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)