कटनी। रंगनाथ नगर पुलिस ने 24 वर्षों से फरार हत्या के आजीवन दंडित आरोपी राकेश बंगाली को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए आधार कार्ड में अपना नाम बदलकर राकेश निषाद कर लिया था और दो दशक से अधिक समय तक अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे फरार वारंटियों की खोज अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी की पुरानी पहचान की पुष्टि की और उसे मुडवारा स्टेशन के पास से पकड़ा।
वर्ष 1995 के हत्या कांड में दोषी पाए गए राकेश को वर्ष 1999 में आजीवन कारावास मिला था। वर्ष 2002 में उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया था। पहचान बदलने के कारण उसके खिलाफ दर्ज 2018 के आबकारी मामलों में भी पुलिस उसे पहचान नहीं सकी थी।
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि अरूणपाल सिंह सहित रंगनाथ नगर व कोतवाली पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेज दिया गया
