लगा कचरे का ढेर, बढ़ा संक्रमण का खतरा,जिम्मेदारो की मनमानी से परेशान रहवासी, ग्राम पंचायत रीठी का मामला

Editor National news tv
0

 




कटनी,/रीठी।।जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत रीठी में साफ-सफाई के अभाव के चलते जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्राम पंचायत रीठी के रहवासी सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान हैं। रहवासियों को इस अधूनिकता की चकाचौंध में भी गांव से भी बदतर हालात में रहना पड़ रहा है। आलम यह है कि ग्राम पंचायत में चहुंओर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नालियों के अभाव में निस्तार का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जगह-जगह कचरों का ढेर लगा हुआ है। जिससे लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में मची गंदगी में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे उन्हें बीमार पड़ने का खतरा बना हुआ है। बताया गया कि सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक की मनमानी के आगे गांव के विकास में भी ग्रहण लगा हुआ है। जबकि कागजों में सब चकाचक चल रहा है। देखा गया कि बस्ती के अंदर तंग गलियों में गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। जबकि यहां लोग रहवास करते हैं बावजूद इसके ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कचरे का उठाव न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)