कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने एवम थाना क्षेत्र में सतत पेट्रोलिंग करने हेतु समस्त थानो को निर्देशित किया है!। पेट्रोलिंग के दैरान NKJ पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 7 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी राजकुमार पटेल उर्फ बबलू पिता जगईराम पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी परसवाड़ा थाना बरही जो की 2015 से फरार चल रहा था । वो तिलक कॉलेज के समीप घूम रहा है। जिसे से nkj पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समझ पेश किया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-नीरज दुबे थाना प्रभारी nkj ,सहायक उपनिरीक्षक विनोद पांडेय,प्रधान आरक्षक शैलेश दमोहिया,।