माधवनगर गेट में यातायात पुलिस नें चलाया विशेष चैकिंग अभियान, वाहनों से उतरवाई ब्लैक फ्लिम और रेड ब्लू लाइट

Editor National news tv
0


कटनी!आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज शांति व्यवस्था क़ायम रखने एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने  हेतु एवं आदर्श अचार सहिंता के परिपालन  हेतु कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन नें यातायात पुलिस को लगातार संघन वाहन चैकिंग हेतु निर्देशित किया है इसी तारतम्य में आज यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतत्व में माधव नगर गेट में यातायात पुलिस द्वारा विशेष चौकिंग अभियान चलाया गया!जिसमे वाहनों से ब्लैक फ्लिम निकाली गई. साथ ही वाहनों में ब्लू और रेड भी निकाली गई!वाहनों के दस्तावेज खागाले गए!नियमों का पालन ना करने वालो पर जुर्माना ठोका गया!साथ ही यातायात पुलिस नें सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की!

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)