कटनी!जिले के विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैरहाई स्थित अपने घर से रहस्तमय तरीके से लापता हुए 4 वर्षीय मासूम बालक का शव कैमोर थाना अंतर्गत ग्राम हरैया मार्ग पर मिलने के मामले की गुत्थी सुलझा ली गई है। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को मासूम बालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।मामले का खुलासा करते हुए कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश गौतम और नरेश बर्मन के परिवार के बीच रंजिश चली आ रही थी। इसी बात को लेकर घटना वाले दिन जब मासूम बालक अंशू आरोपी ओमप्रकाश गौतम की दुकान माजा लेने गया तो आरोपी ने उसे दुकान के पीछे ले जाकर पहले मुक्का मारा, इसके बाद गमछे में फंसाया और फिर हवा भरने वाले पंप से सिर में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को पारले बिस्किट की पॉलीथीन में भर कर फेंक दिया। विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैरहाई निवासी नरेश बर्मन का 4 वर्षीय पुत्र अंशू बर्मन पिछले दो दिन पहले शाम वक्त अचानक लापता हो गया था। जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बालक के अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस पतासाजी कर रही थी, इसी दौरान बालक का शव कैमोर थानांतर्गत गांजर हर्रैया मार्ग के किनारे पॉलिथीन में पैक मिला था। बहरहाल पुलिस ने ओमप्रकाश गौतम के विरूद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर आज पत्रकारवार्ता के बाद न्यायालय में पेश किया है।
आपसी रंजिश में मासूम बालक को उतारा था मौत के घाट, मासूम बालक के हत्यारे को पुलिस नें किया गिरफ्तार
April 13, 2024
0
Tags