आदिवासियो ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Editor National news tv
0

 


कटनी !एसडीएम कार्यालय  में आदिवासी आज मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुचे!सभी आदिवासी ग्राम जुझारी थाना बहोरीबंद जिला कटनी के निवासी है आदिवासियो ने बताया हम  खेती करके अपना एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते है।

 रामपाल यादव सरपंच हिनोती एवं अजय पाल सहायक सचिव एवं कृष्णपाल छोटा भाई ने अपने खेत में गेंहू कटवाकर आग लागाई आग हम आदिवासीयों के खेत कि तरफ बड़ने लगी तब हम लोग आग देख कर फसल बचाने के लिए वहां दौड़े किसी भी तरीके से आग बुझाई तभी सरपंच और उसका पूरा परिवार पहुंचा और बोला  आग क्यों बुझा रहें हो हम लोगो ने कहा मलिक हम लोग भूखों मर जायगें। तब रामपाल, कृश्णपाल और अजयपाल, शल्लू यादव एवं ओमकार यादव एक राय होकर बोला  तुम लोग बहुत बढ़ गए हो! हम लोग बोले मलिक हम गरीब लोग है हम झगड़ा नहीं चाहते अगर हमारी फसल जल गई तो हम और हमारा परिवार भूखो मर जायेगा ।ओर उन लोगो ने हमारे ऊपर झूठा मुकदमा भी बनवा दिया और जब हम थाने रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो हमारी रिपोर्ट नही लिखी गई!आज हम सभी आदिवासिओ नें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जिससे हमें न्याय मिल सके!


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)