कटनी l पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा के लिए आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में थाना प्रभारी रंगनाथनगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव के नेतृत्व में थाना रंगनाथ की टीम द्वारा आधी रात में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जंगल पर जुआं की महफिल जमा रहे जुआडियों को धरदबोचा गया और काफी मात्रा में नगदी व अन्य सामान जब्त किया गया!है थाना रंगनाथ अंतर्गत पर्यावरण मस्जिद के पीछे मैदान पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर थाना रंगनाथ नगर स्टाफ द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही करते हुए सतेन्द्र यादव पिता रामसेवक यादव उम्र 35 साल 1.निवासी साहू मोहल्ला मंगलनगर थाना रंगनाथनगर,2-सेखू अंसारी पिता फिरोज उम्र 28 साल निवासी टाईन 1 क्वा.नं.1/1 गांधीनगर ओएफके थाना रंगनाथनगर,3- अनुराग चौवे पिता आंनद उम्र 18 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास कुठला बस्ती थाना रंगनाथनगर,4- रोहित चौधरी पिता बिन्दा चौधरी उम्र 34 साल निवासी पर्यावरण कालोनी ओएफके,5-शुभ जयसवाल पिता संजय जयसवाल उम्र 28 साल निवासी शिवाजीनगर थाना कुठला,6-नीरज खटिक पिता चमन लाल उम्र 32 साल निवासी सिविल लाईन जौवहर गली थाना कोतवाली जिला कटनी को घेराबंदी करके पकड़ा गया एक अन्य व्यक्ति शक्ति प्रताप सिंह वहां से फरार हो गया जो उपरोक्त व्यक्तियों के ऊपर पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा उपरोक्त व्यक्तियों से 6800 रूपये नगदी ,तीन मोटरसाइकिल तथा चार मोबाइल जप्त किये गए है
Post a Comment
0Comments
3/related/default