*कटनी, रीठी।।*
आगामी 7 मई को सेन समाज के धर्मगुरु संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 724 वां जन्मोत्सव रीठी क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएग। सेन समाज के कार्यक्रम संयोजक बिंजन श्रीवास ने बताया कि 7 मई को सेनजी महाराज के जन्म महोत्सव को रीठी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के अवसर पर रीठी में विशाल शोभायात्रा व वाहन रैली भी निकाली जाएगी। बताया गया कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। बिंजन श्रीवास ने बताया कि 7 मई को शाम चार बजे संत शिरोमणि सेन जी महाराज के अवसर पर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर प्रांगण मुहांस से विशाल शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो रीठी नगर का भ्रमण करते हुए वापस शिव मंदिर मुहांस पहुंचेगी जहां समापन होगा। जन सहयोग सेन समाज सेवा संगठन भारत के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सेन समाज के सभी लोगों से सेन जन्मोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
