मझगवा के जंगल में खेल रहे थे जुआ, पुलिस में धरदपोचा

Editor National news tv
0

 कटनी!पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  नें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज क्षेत्र में शांति व्यवस्था क़ायम रखने व अवैध गतिविधिओ पर अंकुश लगाने समस्त थानो को निर्देशित किया है इसी  तारतम्य में बड़वारा पुलिस द्वारा बड़वारा क्षेत्र के मझगवा के जंगल में  जुगाड़ियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है । पकड़े गए जुआड़ियों से कुल 16,600 रुपए नकद एवं 5 मोटरसाइकिल कुल कीमती 6 लाख 35 हजार की जप्त की गई।
उपरोक्त पकड़े गए जुआड़ियो के विरुद्ध थाना बड़वारा में जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
पकड़े गए जुआरियो के नाम -
1.मोहम्मद कलाम पिता शरीफ कुरैशी 43 वर्ष निवासी मिशन चौक कोतवाली 2. रामू पिता समाई निषाद 42 साल निवासी आधारकाप 3.  राजेश प्रताप दुखी लाल पटेल 42 साल निवासी लाल बहादुर शास्त्री वार्ड कटनी  4.बृजेंद्र बृजेश पिता कंदीलाल पुरोहित 57 साल निवासी कुठल 5. सुगम पिता शिवप्रकाश शिवहरे 25 साल निवासी केलवाड़ा फाटक 6.  मिथुन निषाद पिता चेतराम निषाद 39 वर्ष निवासी दुर्गा चौक 7.बट्टू लाल पिता मुकाऊ यादव  38 साल निवासी रूपोंद!

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)