कटनी।सहायक सचिव को बीस हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। कुलुआ बड़खेड़ा के सहायक सचिव ने सम्बल योजना के तहत मिलने वाले 2 लाख की आर्थिक सहयता के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी । जीरा बाई निवासी कुलुआ बड़खेड़ा जिला कटनी ने लोकायुक्त कार्यलय जबलपुर जाकर लिखित शिकायत की थी कि उनके पति का निधन हो चुका ओर उसने सम्बल योजना के तहत दो लाख की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन किया था। उनके खाते में दो लाख की राशि तो प्राप्त हो गई! 2 लाख की राशि दिलवाने के एवज में सहायक सचिव प्रवीण तिवारी ने 20 हजार की रिश्वत के मांग की थी। आज यूको बैंक के पास सहायक सचिव जीरा बाई से बीस बाजार रुपए लेने पहुचा था। जहाँ उसे लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
