देशी कट्टे से क्षेत्र में फैला रहा था दहशत, देशी कट्टा के साथ आरोपी को माधवनगर पुलिस नें किया गिरफ्तार

Editor National news tv
0




कटनी! पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  के निर्देशन में थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिहं द्वारा अपने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अमीरंज सिंधी केम्प तिराहे के पास एक व्यक्ति गंभीर घटना सारी करने की नियत से देशी कट्टा रखे है जिससे आमजनों में दहशत व्याप्त है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह निखिल ताजवानी पिता प्रकाश ताजवानी होना बताया जिसकी जामा तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर का लोडेड जिन्दा कारतूस सहित मिला उक्त आरोपी का कृत्य धारा  25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही मे  अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर, विष्णु शंकर जायसवाल उप निरीक्षक, प्र आर. सोमनाथ शर्मा, प्र.आर. अविनाश मिश्रा, आशीस श्रीवास, आरक्षक  राजहंस, सुभाष, नीलम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)