कटनी!जिला अस्पताल के पीछे मर्चुरी के सामने ख़डी दो पुरानी एम्बुलेंस नें अचानक आग लगने नें अफरा तफरी मच गई!एम्बुलेंस में आग लगने की सूचना मिलते ही जिलाअस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुँचे!और तत्काल फायर ब्रिगेट को सूचना दीं गई.!मौके पर फायर ब्रिगेट नें पहुंचकर बड़ी मशक्त के बाद लगभग आधा घंटे में आग पर काबू पाया !आपको बता दे की जिस स्थान में एम्बुलेंस में आग लगी उसी के ठीक पीछे विधुत ट्रांसफर लगा हुआ!गनीमत रही की आग वहा तक नहीं पहुंची वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था!आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है!
Post a Comment
0Comments
3/related/default