छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से मजदूरी करने आये युवक पर आधा दर्जन से अधिक लोगो ने लाठी ,डंडो से किया हमला,एनकेजे थाना क्षेत्र के झलवारा का मामला

Editor National news tv
0




कटनी।एनकेजे थाना क्षेत्र  के झलवारा ओवरब्रिज के पास छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले  से मजदूरी करने आये युवक  पर आधा दर्जन से अधिक लोगो ने लाठी डंडो से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया । घायल युवक को राहगीरों की सहायता से कटनी जिला अस्पताल लाया गया । जहाँ उसका उपचार जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप गोस्वामी जो कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से मजदूरी करने कटनी आये हुए थे।गुरुवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक लोग झलवारा ओवरब्रिज के पास उनसे विबाद करने लगे। ओर अचानक युवक पर लाठी ,डंडो से हमला कर दिया ।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जब ब्रिज से पास राहगीरों ने घायल युवक को अचेत अवस्था मे देखा तो उसे आनन फानन में जिला अस्पताल लेके पहुचे  जहाँ वह इलाजरत है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)