कटनी। टिशू पेपर मशीन लगाकर व्यापार करने की ख्वाहिश रखने वाले एक लखेरा निवासी युवक को मशीन बेचने वाली हरियाणा की कंपनी ने ऐसा चूना लगाया कि वह अब अपने ही रुपए गंवाकर न्याय की आस लगाए भटक रहा है। धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक की शिकायत के आधार पर रंगनाथ नगर पुलिस ने हरियाणा की कंपनी के मालिक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि थाना क्षेत्र के विवेकानंद वार्ड लखेरा निवासी विवेक पिता रामाधार रजक ने लिखित शिकायत देते हुए यह कहा कि उसने नवंबर 2023 में हरियाणा की कंपनी ग्लोबल कन्वर्जन मशीन से टिशू पेपर निर्माण करने वाली मशीन खरीदने के लिए सौदा किया था। बातचीत करने के बाद उसने 5 लाख 66 हजार रुपए खाते के जरिए कंपनी को भेजे थे। पैसे भेजने के बाद काफी दिनों तक जब उसे मशीन प्रदान नहीं की गई तो वह जानकारी लेने हरियाणा में कंपनी के ऑफिस गया तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे दो-चार दिन में मशीन भेजने की बात कहते हुए वहां से वापस लौटा दिया। पीड़ित में अपनी लिखित शिकायत में उल्लेख किया है कि उसने रुपए तो अदा कर दिए लेकिन उसे मशीन आज तक नहीं मिली।