टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी, कार में सवार तीन लोग हुए घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी

Editor National news tv
0


कटनी।चलती कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर  पलटी  कार में सवार लोग  हुए घायल! घायल व्यक्तियो को राहगीरो की मदद से कटनी जिला अस्पताल  लाया गया है जहा उनका उपचार जारी है !  जानकारी के अनुसार स्कार्पियो कार से   जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे थे। स्लीमनाबाद तेवरी के पास अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी  गई!कार में सवार तीन लोग को गम्भीर चोट आई है। जिन्हें आनन फानन में कटनी जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है ।जानकारी के अनुसार तीनो लोग कांच घर जबलपुर निवासी किस काम से कटनी आ रहे थे ।रास्ते मे स्लीमनाबाद पास हुआ हादसा l

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)