कटनी। मुख्य रेलवे स्टेशन क़े बाहर नशेड़ी यात्रिओ क़े लिए मुसीबत बने हुए है। आये दिन नशेडिओ क़े कारण यात्रिओ को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। हद तों तब हो गई ज़ब शनिवार कि शाम कुछ नशेड़ी ने जीआरपी थाने क़े बगल में ही आतंक मचाना शुरू कर दिया। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार जीआरपीएफ थाने क़े बगल में दो नशेड़ी आपस में झगड़ने लगे देखते ही देखते उनका झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। नशेडिओ क़े झगड़े से आने जाने यात्रिओ को परेशानिओ का सामना करना पड़ा।
जीआरपी थाना क़े बाजू में नशेडिओ का जमावड़ा- थाने क़े बाजू में पूरा दिन नशेडिओ का जमावड़ा लगा रहता है। अब हैरान करने वाली बात यह है कि रेल पुलिस पुरे दिन यात्रिओ कि सुरक्षा में तैनात रहती है।फिर इन नशेडिओ से यात्रिओ को हो रही परेशानिया रेल पुलिस और उनके अधिकारिओ को नजर क्यूँ नहीं आती?