कटनी। कुठला थाना क़े बिलहरी चौकी क़े रैपुरा ग्राम में खेत में काम करने क़े दौरान किसान करेंट कि चपेट में आ गया। जिसे परिवारजनो द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार बिलहरी चौकी क्षेत्र क़े ग्राम रेपुरा में अजय चौधरी पिता मैकू चौधरी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रेपुरा बिलहरी चौकी थाना कुठला अपने खेत में रोपा लगाने का काम कर रहे थे। काम क़े दौरान ज़ब वह खेत का पंप चालू करने गए तों वह करेंट कि चपेट में आ गए। साथ मे काम कर रहे परिवार क़े लोग उन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल लेके पहुँचे। जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default