पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, पत्नी को भी मारने का किया प्रयास, घटना में पिता पुत्र की मौत, महिला घायल

Editor National news tv
0

 

कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई  है।एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को गोली मारी और पत्नी को जान से मारने का प्रयास करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । घटना में पिता पुत्र की मौत हो गई है जबकि महिला को मामूली चोटें आई है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र क़े नई बस्ती स्थित शहीद द्वारा क़े पास एक युवक ने अपने 6 वर्षीय पुत्र को गोली मारी उसके बाद खुद क़ो गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना सोंधिया गली मे हुई है। घटना क़े बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ओर लोगों का हुजूम लग गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक मयंक अग्रहरी स्टाम्प वेंडर का काम करता था। उसने अपने 6 वर्षीय पुत्र शुभ अग्रहरि को गोली मार दी।  पत्नी ने दौड़कर अपनी जान बचायी जिससे हल्की चोट आने से अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)