कटनी। बकरी चराने गए एक चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया। अन्य चरवाहो ने बड़ी मशक्त क़े बाद बचाई जान। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार बरही थाना क़े खितोली क़े निपनिया क़े जंगल में बुधवार कि दोपहर बबलू प्रजापति पिता सुखलाल प्रजापति बकरी चराने जंगल कि तरफ गए थे। तभी झाड़िओ में ताक लगाए बाघ ने चरवाहा पर हमला कर दिया। अन्य चरवाहो ने बड़ी मशक्त क़े बाद उसकी जान बचाई व घायल चरवाहे को आनन फानन में शासकीय बरही अस्पताल लेके पहुँचे। जहाँ से घायल चारवाहे को कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहाँ उसका उपचार जारी है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default