पोषण माह '‘सुपोषण दिवस'" का हुआ आयोजन

Editor National news tv
0

 






कटनी। के निर्देशानुसार पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह का आयोजन दिनांक 1 से 30 सितम्बर 2024 तक मनाया जा रहा है| पोषण अभियान गर्भवती महिलाओ, स्तनपान कराने बाले माताओ, किशोरियों और 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चो के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास करना है | व्यक्तिगत ओर सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है |  इसी तारतम्य में आज दिनांक मंगलवार को 06 माह पर ऊपरी आहार पर – सुरक्षित एवं पर्याप्त पूरक आहार एवं खाद्य विविधता पर जागरूकता सुपोषण दिवस (मंगल दिवस) गतिविधि का आयोजन जिला कटनी के 1713 आंगनवाडी केंद्रो में किया गया| जिसमे आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा स्थानीय खाद्य पदार्थो एवं मिलेट् के उपरी आहार व्यंजन एवं उनका प्रदर्शन किया गया 3 से 6 वर्ष  तक के 56646 बच्चो को गर्म पका भोजन दिया गया, 6 माह से 3 वर्ष के 50830 बच्चो को, 6568 धात्री माताओ को घर ले जाने हेतु राशन का वितरण किया गया | 

भारत सरकार के पोषण अभियान पोर्टल पर कुल 13772 गतिविधियों के साथ जिला कटनी की रैंकिंग राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पर है | 


        कलेक्टर  एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास  ने गर्भवती महिलाओ के पोषण स्तर में सुधार हेतु नवाचार स्नेह अभियान के तहत 10921 गर्भवती महिलाओ को जन सहयोग के माध्यम से आंगनवाड़ी कन्द्रो में बुलाकर भोजन कराया गया| जिसमे बडी संख्या बच्चे और महिलाएं  कि  उपस्थिति रही ।।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)