कटनी ।शहर के घण्टाघर में हनुमान मंदिर के सामने खुली शराब दुकान की स्थानीय लोगो व बजरंगदल द्वारा शिकायतें करने के बाद जब वह दुकान वहाँ से शिफ्ट नही कराई गई तो आज बजरंग दल के नाराज कार्यकर्ताओ ने घण्टाघर शराब दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के दौरान नाराज कार्यकर्ताओ ने दुकान की शटर को बंद कराया। बजंगबली के मंदिर के सामने कार्यकर्ताओ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया ।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कई शिकायतें करने के बाद इस दुकान को शासन यहाँ मंदिर के सामने से शिफ्ट नही करा रहा ।सामने वर्षो पुराना हनुमान मंदिर स्तिथ है।जहा श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते और सामने शराब दुकान होने के कारण दिन भर यहा शराबियो का डेरा लगा रहता है ।जिससे श्रध्दालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है .। लगभग बीस मिनट तक बजरंग दल के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे ।प्रदर्शन धीरे धीरे उग्र होने लगा लगभग आधा घण्टे बाद कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने मौके पर पहुच कर नाराज कार्यकर्ताओ से बात कर सात दिन का आश्वाशन दिया तब जाकर प्रदर्शन शान्त हुआ ।
