कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमीरगंज के पास स्थित एमएसडब्ल्यू के कचरा प्लांट में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर मे अचानक तेज आंधी तूफान चलने के बाद यहां एक बड़ा शेड भरभराकर गिर गया। शेड की चपेट में आकर एक महिला और उसके साथ 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल लेकर आया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस में भी इस ओर ध्यान देते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
तेज आंधी मे गिरा एमएसडब्ल्यूं कचरा प्लांट का शेड, एक महिला व दस वर्षीय बालक की मौत
April 26, 2025
0
Tags