कटनी। माधवनगर थाना अंतर्गत झिझंरी चौकी के शासकीय आवास योजना कालोनी मे हुई लाखो कि चोरी के मामले मे पुलिस के हाथ अभि तक खाली है।पुलिस ना तो चोरो पर अंकुश लगा पा रही है। और ना हि चोरिओ का खुलासा कर पा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई कि रात माधव नगर थाना कि झिझरी चौकी क्षेत्र के शासकीय कर्मचारी आवास कालोनी मे कृष्ण कुमार पाण्डेय के बंद मकान को चोरो ने निशांना बनाते हुए लाखो के जेवरात मे हाथ साफ किया था। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार पाण्डेय अपने किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गए हुए थे।इसी दौरान अज्ञात चोर ने मौका पाकर उनके मकान का ताला तोड़ा और भीतर घुसकर अलमारी मे रखे लाखो के जेवरात लेकर फुर्र हो गए थे।दस दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभि तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।ऐसे मे लोग पुलिस कि कार्यप्राणाली से आहत है।
इनका कहना है
पुलिस चोरी का खुलासा करने के बहुत करीब है।जल्द चोरी का खुलासा हो सकता है।
प्रियंका राजपूत (झिझंरी चौकी प्रभारी )