रीठी के भरतपुर में दर्दनाक हादसा:तालाब में डूबे दो मासूम सगे भाई, दशहरे की खुशियाँ मातम में बदलीं

Editor National news tv
0


कटनी। त्योहार की रौनक के बीच रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरतपुर में  ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। मामा के घर दशहरा मनाने आए दो सगे मासूम भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना की खबर से गांवभर में मातम का माहौल है। और हर कोई स्तब्ध है।

खेल-खेल में चली गई मासूमों की जान
जानकारी के मुताबिक, छोटे बरेहटा निवासी सुशील पटेल के बेटे शिवांश (8 वर्ष) और वेदांत (10 वर्ष) दशहरा मनाने मामा के घर भरतपुर आए थे।  दोनों खेलते-खेलते गांव के बाराती तालाब के पास पहुंच गए और नहाने लगे। इसी दौरान गहराई में जाने से दोनों मासूम डूब गए। जब तक लोगों को भनक लगी, तब तक देर हो चुकी थी।
दोनों सगे भाइयों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। गांव में हर किसी की आंखें नम हो गईं। दशहरे का उत्सव गमगीन माहौल में बदल गया। रिश्तेदार और गांववाले परिवार को ढांढस बंधाते नज़र आए, लेकिन सदमे से परिजन बेसुध हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही रीठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल रीठी भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)