इस अवसर पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विशेष रूप से शामिल होकर दद्दा जी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर पुष्पमाला अर्पित की और प्रदेश की खुशहाली व जनकल्याण की कामना की।
कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक और फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा भी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने महोत्सव में भाग लेकर दद्दा जी के दर्शन किए और आध्यात्मिक वातावरण में सहभागी बने।