कटनी(प्रतिनिधि-अभिषेक तिवारी)।दद्दा धाम में चल रहे दद्दा जी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान रविवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा का आगमन हुआ। अभिनेता राणा ने पहुँचते ही दद्दा जी की समाधि स्थल पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कुछ देर तक ध्यान लगाकर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।
महोत्सव स्थल पर अभिनेता राणा ने शिष्य मंडल व आयोजन समिति के सदस्यों से सौहार्दपूर्ण चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, “यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोने वाला सांस्कृतिक उत्सव है।
अभिनेता के आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने राणा का स्वागत किया। उन्होंने महोत्सव की व्यवस्थाओं और श्रद्धालु सहभागिता की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी।
दद्दा धाम बना आस्था का केंद्र
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते दद्दा धाम परिसर इन दिनों श्रद्धा और भक्ति से सराबोर है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं।
