मुख्य मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने नगर निगम एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही,स्पॉट फाइन कर सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण न करने की दी हिदायत

Editor National news tv
0

 



कटनी। नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा आमजन की सुविधा के लिए निगमायुक्त  तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को नगर के मुख्य मार्ग सुभाष चौक से स्टेशन पहुंच मार्ग पर कार्रवाई की गई। 

संयुक्त टीम द्वारा सड़क किनारे अस्थाई रूप से दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों पर सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटवाया जाकर आवागमन को सुगम बनाया गया। 

कार्रवाई के दौरान मार्ग के कई स्थानों पर फुटपाथ एवं मुख्य मार्ग पर कब्जा जमाए हुए ठेला संचालक, खोमचे वाले तथा अन्य अस्थाई व्यवसायियों फल सब्जी विक्रेताओं पर तीन हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया गया। साथ ही उन्हें भविष्य में सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ती है तथा आम नागरिकों को असुविधा होती है। ऐसे में नियमित रूप से इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।नगर निगम प्रशासन ने व्यापारियों से अपील की है कि वे निर्धारित स्थानों पर ही व्यवसाय करें तथा शहर की स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय , अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह, राकेश रजक सहित पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अतिक्रमण अमले की मौजूदगी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)