कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो कार्यालय में लाखों की चोरी,संविदा कर्मचारी पर जताया गया संदेह, पुलिस जांच में जुटी

Editor National news tv
0
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि उपज मंडी परिसर स्थित एमपी एग्रो  के कार्यालय में लाखों की चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच कार्यालय की अलमारी में रखे 3 लाख 62 हजार रुपए अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिए गए।

घटना का पता तब चला जब कार्यालय कर्मचारी पहुंचे और अलमारी खुली पाई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि चोरी एमपी एग्रो के कार्यालय से हुई है। प्रारंभिक जांच में उसी कार्यालय में संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी पर संदेह जताया गया है। पुलिस ने संदिग्ध कर्मचारी से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरी का सुराग लगाया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)