कटनी। सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और सुरक्षित यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एनकेजे पुलिस ने गुरुवार को तिलक कॉलेज मोड़ एवं दुर्गा चौक क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने राहगीरों, वाहन चालकों और विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व को समझाया, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने की हिदायत दी। साथ ही ओवरस्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने और बिना लाइसेंस ड्राइविंग के खतरे बताए। टीम ने लोगों को पम्पलेट बांटकर सुरक्षित ड्राइविंग के मुख्य बिंदुओं की जानकारी भी दी।
अभियान के दौरान एनकेजे पुलिस ने कहा कि दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण लापरवाही है। यदि नागरिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहें तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। पुलिस ने आगे भी समय समय पर ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही।
