अज्ञात बदमाशों का तांडव: स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने दो युवकों को चाकू से गोदा,पिपरौध में सनसनीखेज वारदात, घर के बाहर बैठे युवक पर हमला

Editor National news tv
0



कटनी। माधवनगर थाना क्षेत्र के झिझरी चौकी अंतर्गत पिपरौध में शनिवार कि रात उस समय हड़कंप मच गया।जब अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियो वाहन से आकर दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम जायसवाल ,पिता अशोक जायसवाल, शनिवार रात अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक एक स्कॉर्पियो वाहन मौके पर आकर रुका, जिसमें सवार तीन बदमाशों ने बिना किसी विवाद के शुभम पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया।

शोर सुनकर जब दीपक जायसवाल शुभम को बचाने के लिए आगे आया, तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। वारदात के पीछे आपसी रंजिश या अन्य कारणों की जांच की जा रही है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।


इनका कहना है..

 मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपिओ कि तलाश जारी है

        संजय दुबे (माधव नगर थाना प्रभारी )
  • Newer

    अज्ञात बदमाशों का तांडव: स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने दो युवकों को चाकू से गोदा,पिपरौध में सनसनीखेज वारदात, घर के बाहर बैठे युवक पर हमला

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)