एसपी का एनकेजे थाने में औचक निरीक्षण:रिकॉर्ड व व्यवस्थाओं की गहन जांच,साफ-सफाई, सुरक्षा और आमजन की सुनवाई को लेकर अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

Editor National news tv
0

 



कटनी। जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने सोमवार को थाना एनकेजे का औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना किए गए इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से अवलोकन किया और साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, सुरक्षा इंतजाम तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, हवालात, जनरल डायरी, अपराध पंजी, सीसीटीवी सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को भी परखा और निर्देश दिए कि सभी कैमरे पूर्ण रूप से कार्यशील स्थिति में रहें तथा उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही सख्त लहजे में निर्देश दिए कि आम जनता की शिकायतों का संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ त्वरित निराकरण किया जाए। थाने में आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार किया जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

एसपी ने कहा कि हवालात मे नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों और बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ड्यूटी के दौरान लापरवाही, अनुशासनहीनता और टालमटोल की प्रवृत्ति पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने, सतर्क रहने और थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था हर हाल में मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए।एसपी के इस औचक निरीक्षण से थाने में हड़कंप की स्थिति रही, वहीं आमजन में यह संदेश गया कि अब पुलिस व्यवस्था में लापरवाही नहीं बल्कि जवाबदेही और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)